PMAYG New Survay 2025:- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अब आप घर बैठे अपने मोबाइल एप्लीकेशन से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए अब आपको कही भटकने की आवश्यकता नहीं है और न ही आपको किसी कार्यालय या ग्राम पंचायत में जाना नहीं पड़ेगा। दरअसल हाल ही में केंद्र सरकार के इस योजना के लिए कोई भी पात्र लाभ लेने से न छूटे इसके लिए यह पहल किया गया है। सुनने में आया था की इस योजना में काफी मात्रा में बंदरबांट हो रहा था लेकिन अब पात्र आवेदक अपना फॉर्म खुद भर सकते है, इसके लिए निचे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़े –
सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के एप्लीकेशन लिंक https://pmayg.nic.in/infoapp.html में जाना है। इसके बाद आपको एप्लीकेशन डाउनलोड और फेस आरडी करके लिंक दिखेगा। यह फॉर्म और केवायसी के लिए महत्वपूर्ण है। दोनों एप्प को अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल कर ले। आधार फेस वाला एप्प आपको इनस्टॉल होने के बाद नहीं दिखेगा जब आप सर्वे एप्प को ओपन करेंगे तब काम आएगा।
अब आप जो सर्वे एप्प डाउनलोड किये है उन्हें ओपन कर ले फिर आप सेल्फ सर्वे विकल्प का चयन कर लेना है और जो राशन कार्ड में महिला मुखिया है या परिवार के मुखिया है उनके आधार नंबर को डाल लेना है फिर ओटीपी आएगा उसको डाल कर लॉगिन कर लेना है और अपने एप्प पिन बना लेना है जिससे बार बार केवायसी न करना पड़े।
अब आप एप्लीकेशन के अंदर मांगी गई जानकारी को सही सही भर लेना है अपने पुराने घर का फोटो अपलोड कर लेना है और अंतिम में सबमिट कर लेना है। आपके पास सक्सेसफुल का मेसेज एप्प में डिस्प्ले होगा। अब कुछ दिन बाद आवास अधिकारी आपके घर आकर आपके द्वारा भरे गए फॉर्म की समीक्षा कर आपको पात्र की श्रेणी में आवास प्लस में आपका नाम को दर्ज कर देंगे। फिर आपको आवास बनाने के लिए आपके दिए गए बैंक अकाउंट में राशि क़िस्त वाइज भेजी जाएगी।
आपको समझने के लिए निचे यूट्यूब का लिंक दे रहे है जिससे आप आसानी से वीडियो देख कर खुद फॉर्म भर सको –
वीडियो लिंक – देखे
आवास प्लस सेल्फ सर्वे मोबाइल एप्लीकेशन लिंक – देखे
AWASH LIVE
Aawas yojna ka labh hame bhi dijiye sir
online bharo kaho jana nahi padega
Ogesh kumar dahriya
Gram -hardibhatha
Tahasil – nagri
Jila – dhamtari (C.G.)
Job